मेरठ गॉट टेलेंट सीजन 14 के विजेता बने शहजाद मलिक

  • शहजाद मलिक की सुरीली आवाज के कायल है दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अनेकों राज्यों के लोग
  • जीवन के संघर्षों से भयभीत होने वाले निराश लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है शहजाद मलिक

मेरठ, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

मेरठ के सदर बाजार स्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स में मेरठ गॉट टेलेंट सीजन 14 का शानदार आगाज हुआ। एसडीए नृत्यशाला व एमएल फिल्म प्रोड़क्शन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मॉड़लिंग, सिंगिंग व डांसिग से जुड़ी अनेकों प्रतिभाओ ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब प्रशंसा बटोरी। सिंगिंग में मशहूर गायक शहजाद मलिक उर्फ एस मलिक का हमेशा की तरह जलवा कायम रहा। शहजाद मलिक की सुरीली आवाज ने उपस्थित श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया और सिंगिंग में मेरठ गॉट टेलेंट सीजन 14 के विजेता बने। शहजाद मलिक विपरित परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने वाले शख्स के रूप में जाने जाते है और जीवन के संघर्षो से भयभीत होने वाले निराश लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए है। इससे पहले भी वह सिंगिंग के क्षेत्र में दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अनेकों राज्यों में सिंगिंग प्रतियोगिताओं को जीत चुके है। कार्यक्रम में आये लोगों ने मेरठ में छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए कार्यक्रम के आयोजक रोहित लिसाड़ी और सादिक अख्तर की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में फेमस सिंगर शालिनी जोहरी, सुप्रीम म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर मोहम्मद शाहिद, डासिंग जज एकता गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सैय्यद शरिक, एम सागर, एमए हाशमी सहित अनेकों जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।(@crime100news)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *