आज दिनांक 1 जून दिन बुधवार को कौशल विकास के अंतर्गत शिवांगिनी स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कौशल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐप चालू किया गया एवं कार्य कर रहे युवक-युवतियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के डायरेक्टर गोविंद शुक्ला ने बताया है कि इसके जरिए शहर में पढ़े-लिखे बैठे बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा जिससे वह इससे ज्वाइन कर रोजगार पा सकेंगे जिसको लेकर इसका शुभारंभ किया गया है और जल्द ही यह पूरे शहर के साथ ही प्रदेश भर में भी इसे सुचारू रूप से चालू किया जाएगा ताकि इस ऐप के जरिए शिक्षित और अशिक्षित युवा अपने भविष्य को बना सकें। यह कार्यक्रम आज कानपुर के गोविंद नगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया था । मुख्य अतिथि ने आये हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ऐप के जरिए लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही सबसे खास बात यह है कि अशिक्षित लोग भी इसके माध्यम से जुड़ सकेंगे सभी को मेरी शुभकामनाएं देते हुए और ऐसे ही रोजगार देने का पूरी टीम के प्रयास पर धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर गोविंद शुक्ला, पूर्व ब्रांच मैनेजर एस.एन शुक्ला सीनियर मैनेजर विकास बजाज, पनिंदर दत्ता,विशाल कोले,मोहम्मद साजिद,सूर्य प्रकाश,तेजस्वी कुमार,आयुषी गुप्ता,श्रेया गुप्ता,सृष्टि गुप्ता,मोहम्मद जीशान आदि लोग मौजूद रहे।(@crime100news)
2022-06-02
Good