भाजपा दक्षिण के द्वारा 51 लाभार्थियों सम्मानित

संवाददाता मनीष गुप्ता

कानपुर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी एवं जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहुंचना शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने देश में डिजिटलीकरण के माध्यम से भ्रष्टाचार को समाप्त किया है। आज लोगों को केंद्र और प्रदेश की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। पीएम मोदी के आने के बाद देश और प्रदेश गरीबों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर 8 वर्षों से लगातार काम कर रही है। पूर्व की सरकारों में योजनाएं जाति धर्म समुदाय विशेष वर्ग के लिए तैयार की जाती थी परंतु भाजपा किसी विशेष जाति धर्म एवं समुदाय के लिए योजनाएं नहीं बनाती है। आज केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ सभी वर्गों के लोगों को समान रूप से बिना भेदभाव के मिल रहा है। आज पूरे देश और प्रदेश में गरीबों को बिना उनकी जाति व धर्म देखें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अब सरकार उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दीपावली से 2 सिलेंडर मुफ्त देने जा रही है। योजना का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए इसके लिए सही व्यक्ति का चुनाव होना चाहिए। जिससे सरकारी धन का सदुपयोग हो सके।
श्री पाठक किदवई नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा दक्षिण द्वारा आयोजित रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थी सम्मान समारोह में बोल रहे थे। लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना जनधन आयुष्मान भारत उज्जवला किसान सम्मान निधि स्टार्टअप इंडिया आदि के 51 लाभार्थियों को माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संयोजक संजय कटियार मनीष त्रिपाठी अनूप अवस्थी शिवराम सिंह राम बहादुर यादव गिरीश बाजपेई अखिलेश अवस्थी रमेश कुशवाहा अमरीश जायसवाल रामशंकर वर्मा श्रीकांत मिश्रा सुरेंद्र प्रताप, राकेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।(@crime100news)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *