मामला रेल बाजार के अंतर्गत सुजातंज में रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए बताया।
दो साल पहले हुई थी शादी कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने कम दहेज़ मिलने के कारण हमको मारपीट वा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
2 महीने पहले ही मैंने एक मासूम को जन्म दिया था। जिसको बगैर बताए हॉस्पिटल से हमारा पति मुजाहिद अंसारी राय पुरवा निवासी उठा ले गया। पीड़िता ने महिला थाने में प्रार्थना पत्र वा महिला हेल्प लाईन में दर्ज कराई कम्पलेन।
मगर कोई सुनवाई नहीं हुई महिला ने कहा अगर नहीं मिला इंसाफ तो कर लूंगी आत्महत्या।(@crime100news)











