लखनऊ बस में सफर करते वक्त युवक का बदला बैग ,सफर करते समय नींद आने से युवक का बदला बैग

लखनऊ बस में सफर करते वक्त युवक का बदला बैग

नई बाजार तुलसीपुर जिला बलरामपुर गोंडा से कैसरबाग के लिए बस में बैठा था युवक।

सफर करते समय नींद आने से युवक का बदला बैग।

कैसरबाग बस अड्डे पहुंचने पर बैग बदलने से परेशान हुआ हुए युवक ने लखनऊ कमिश्नरेट के थाना वज़ीरगंज के हाता चौकी पर दी सूचना।

देवेंद्र कुमार जयसवाल ने कैसरबाग के हाता चौकी इंचार्ज को बताया बस में सफर करते समय बैग बदल गया है जिसमें 50,000 रुपए और जरूरी कागज है।

बताते चलें चौकी इंचार्ज श्रवण सिंह चंद्र ने हमराही भोलानाथ और लवकुश यादव के साथ कैसरबाग बस अड्डे पर करी पूछताछ तो पता चला अब्दुल्ला निवासी 115 अबरार नगर पीएस गाजीपुर से बदल गया बैग।

गाजीपुर निवासी को चौकी इंचार्ज ने बुलाकर बलरामपुर गोंडा निवासी को 50,000 रुपए नगद वह बैग किया सुपुर्द।

पैसे वापस पाकर युवक ने कमिश्नरेट पुलिस और चौकी इंचार्ज व उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया।(@crime100news)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *