संवाददाता कल्पना सिंह
कानपुर नगर – कल्याणपुर निवासी मयंक सैनी उर्फ़ सौरभ ने बताया उनके चाचा की दुकान कल्याणपुर शिवली रोड पर राज किशोर शुक्ला की मार्केट में है और राज किशोर शुक्ला ने दुकान को जबरन खाली कराने के लिए ताला तोड़कर सामान को निकाल कर चोरी किया है आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि लगभग पाँच लाख का सामान चोरी किया गया है पीड़ित मयंक सैनी ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर दुकान का टुटा हुआ ताला हटाकर नया ताला लगवा कर दोनों पक्षों को पूर्व में थाने ले गई थी लेकिन मयंक सैनी का कहना है कि पुलिस दुकान मालिक राज किशोर शुक्ला के दबाव में कार्य कर रही हैं इससे पूर्व भी मयंक सैनी ने कानपुर के पुलिस आयुक्त को भी प्रार्थना पत्र इसी संबंध में दे चुके हैं वही संतोष सोनी ने बताया कि दुकान से करीब 5 लाख का सामान चोरी कर लिया गया है संतोष सोनी के मुताबिक स्थानीय पुलिस राज किशोर शुक्ला के पक्ष में चल रही है मयंक सैनी के मुताबिक राज किशोर शुक्ला दबंग प्रवृत्ति के हैं आला अधिकारियों से अपील करते हुए मयंक ने मदद की गुहार लगाई