प्रयागराज मुट्ठीगंज स्थित व्यपारी के ऊपर हुआ जान लेवा हमला।बीते दो दिन से कुख्यात हमलावर नितिन यादव व्यापारी के पड़ा था पीछे मौका मिलते ही कर दिया जान लेवा हमला ।इलाज के दौरान हो गई मृत्य।
जिनकी आज सुबह सीआरएन में मृत्यु हो गई नितिन यादव को जेल भेज दिया गया ।
लेकिन मुट्ठीगंज में दहशत का माहौल बन चुका है इस अभियुक्त के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो न्याय के लिए भटक रहा परिवार ।
परिजन प्रशासन से लगा रहा न्याय की गुहार।