कानपुर से कल्पना सिंह कानपुर: संगठित अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को थाना रायपुरवा पुलिस ने दर्जन भर सट्टेबाजों को धर दबोचा। पुलिस की कारवाई से सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया। पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कारवाई कर रही है।
पहली कारवाई थाना रायपुरवा के चौकी क्षेत्र कोपरगंज में की गई। इसमें पुलिस ने लक्ष्मीपुरवा में घर के अन्दर से 06 नफर अभि0गण 1. धनपत साहू निवासी लक्ष्मीपुरवा 2. रियाज अहमद नि0 कोपरगंज हमराज कैम्पस 3. कल्लू नि0 रायपुरवा 4. रमजान नि0 झाडू वाली गली 5. बृजेश कुमार लक्ष्मीपुरवा 6. कामता प्रसाद नि0 लक्ष्मीपुरवा को गिरफ्तार किया गया इनके पास से 01 अदद रजिस्टर सट्टे की 35 पर्ची 03 मोबाइल व नगद 112900/रुपये भी बरामद हुए।
दूसरी कारवाई थाना रायपुरवा के चौकी क्षेत्र कोपरगंज में ही लक्ष्मीपुरवा के मकान में सट्टा चल रहा था। इसमें पुलिस ने 1.सोनू कनौजिया नि0 लक्ष्मीपुरवा 2. रवि कुमार नि0 रायपुरवा थाना 3. रोहित कुमार नि0 रायपुरवा 4. रमेश नि0 हमराज काम्पलैक्स 5. परवेज अहमद नि0 फूल वाली गली 6. अनीस अहमद उर्फ मुन्ना नि0 हीरामन का पुरवा को गिरफ्तार किया। इनके पास से सट्टे की 29 पर्ची, 04 मोबाइल व नगद 53960/ रुपये बरामद हुए हैं।
दोनों स्थानों में हुई गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.राजकुमार- थाना रायपुरवा, उ0नि0 धीरज कुमार, का. रोहित कुमार, का0 विशेष कुमार,हे0का0 उमेश यादव,
का0 राजन देव शामिल रहे।