संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर आपको बता दें कि कानपुर नगर में आए दिन अस्पतालों में छापेमारी हो रही निरीक्षण किए जा रहे हैं ।मौजूदा समय में कानपुर नगर का माहौल स्वास्थ्य को लेकर काफी गड़बड़ हो गया। आए दिन अस्पतालों, क्लिनिक में झोला छाप द्वारा गलत इलाज से मरीजों की आयेदिन मौतें हो रही हैं ।जिसका जीता जागता उदाहरण कानपुर में गली-गली कूचो कूचो मेढक की तरह खुल गई अवैध क्लीनिक है। आप को बता दे 2000 की नौकरी करने वाला कंपाउंडर क्लीनिक खोलकर डॉक्टर बन बैठा। दवा के नाम पर बेच रहा है जहर। वही हाल ही में भैरमपुर स्थित एक डॉक्टर के यहां गलत दवा एवं उपचार गुलकोज चढ़ाने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई ।मामले की जांच करने पहुंचे एसीएमओ अरविंद भूषण ने क्लिनिक संचालन को नोटिस दिया जवाब तलब किया ।वही चंद कदम दूर पर हाईटेंशन लाइन के नीचे भैरमपुर के पास ही डॉक्टर जगदीश राजपूत को भी नोटिस दिया जवाब तलब किया ।नोटिस दिए महीनों बीत गए हैं अरविंद भूषण से पूछा गया क्या कार्रवाई हुई ।तो बोले मेरे सर में दर्द रहता है । पत्रकारों की जानकारी करने जब सच्चाई का पता चला तो यह पता चला कि भैरमपुर में चल रही क्लीनिक संचालन जगदीश राजपूत से सांठगांठ करके उसको खुद एसीएमओ अरविंद ने संरक्षण दिया। और क्लीनिक चलाने के लिए आशीर्वाद दे दिया। खबर सूत्रों से पता चला कि काफी लंबा लेनदेन एसीएमओ और जगदीश राजपूत के बीच हुआ। अब देखना है इस तरह के अधिकारी जो लगातार स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल कर रहे। साथ ही मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी कानपुर नगर क्या एक्शन लेते हैं। या फिर एसीएमओ कानपुर में अवैध क्लिनक पर अपना आशीर्वाद देते रहेंगे ।कानपुर की जनता यही कहती आखिर कब स्वास्थ्य विभाग जागेगा कब झोलाछाप के ऊपर लगाम लगेगी । आप को बता दे इलाज और पैसे के लालच में ना जाने कितने घरों के चिराग को बुझा चुके हैं झोलाछाप डॉक्टर
कानपुर शहर के इन इलाकों में चल रहे अवैध क्लिनिक बर्रा मदनपुर फैठफुलगंज रेल बाजार नौबस्ता विजयनगर गुजैनी पनकी नहर सीटीआई नहर के पास कैधा रामादेवी पटेल नगर शास्त्री नगर
नौबस्ता हंस पुरम कानपुर शहर के कई इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे हैं बिना डिग्री के डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौन्य











