कानपुर से मनीष गुप्ता कानपुर।सुब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 3 से 6 जनवरी 2022 को टाटा नगर (झारखंड) में आयोजित होने वालीसबबजूनियर,जूनियर,सीनियर एवं मास्टर महिला एवं पुरुष वर्ग मे होगी।यह जानकारी सौरभ गौर कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव ने दी उन्होंने बताया कि टीम का चयन ट्रायल के आधार पर 5 दिसंबर को आरकेएम जिम काकादेव मे प्रात:10 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता चयन के लिए इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं चयन ट्रायल निशुल्क है। ट्रायल के उपरांत ही कानपुर पावरलिफ्टिंग टीम चुनी जाएगी। ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
2021-12-04