संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत गोविंद नगर में रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स एवं खालसा स्कूल की प्रधानाचार्य हरविंदर कौर सहित मुख्य अतिथि नवीन पंडित डॉ भक्तिविजय शुक्ल मयंक गहोई अर्पित गुप्ता एस के सिंह हरमीत भल्ला मंडल अध्यक्ष जसपाल भगत दीपू पासवान रोहित शुक्ला सहित तमाम गोविंद नगर के नागरिकगणों ने स्कूल चलो अभियान चलाया खालसा स्कूल के सभी टीचरो ने अभिभावक को जागरूक करने के लिए गोविंद नगर मलिन बस्ती में घूमे और स्कूल चलो के लिए बच्चों को प्रेरित किया खालसा की प्रधानाचार्य हरमीत कौर भल्ला ने कहा लोगों को और भी किसी स्कूलों में प्रवेश कराने में दिक्कत आती है तो मेरा सहयोग ले मैं आप लोगों के लिए 24 घंटे तत्पर हूं डीबीएस कॉलेज प्रांगण में स्थित माता सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना करने के उपरांत स्कूल चलो अभियान पूरे गोविंद नगर और मलिन बस्ती में घूमा जहा बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए इस दौरान पार्षद नवीन पंडित का सम्मान भी किया गया
2022-07-17











