रिपोर्ट मनीष गुप्ता
कानपुर के सरसौल ब्लाक के मनोहर खेड़ा गांव ग्राम संगठन का गठन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम ग्राम प्रधान शुशील उत्तम का स्वागत करके किया इसी क्रम में श्रृष्टि समाजिक संस्था के संचालक श्री के डी तिवारी जी का स्वागत किया गया तथा समूह की महिलाओ ने एस एच जी मेनेजर हिमांशु कुमारी तथा सांझा प्रयास नेटवर्क की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे का माला पहनाकर स्वागत किया इसके ग्राम प्रधान शुशील उत्तम जी की अध्यक्षता में पन्दह स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों की उपस्थिति में (सुंखुल ) बनाया गया तथा पदाधिकारियो का चयन किया गया तथा समूह की महिलाओं द्वारा सभी पदाधिकारियो का माला पहनाकर स्वागत किया गया । इसी के साथ कार्यक्रम को गति देते हुए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम साझा प्रयास नेटवर्क की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई। उपस्थित आशा बहुओं को गर्भनिरोधक साधनों अंतरा, छाया, निरोध, माला एन ,आदि साधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित आशा बहुआ एंव आशा संगनियों एमटीपी एक्ट संशोधन 2021 की विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे जी द्वारा बताया गया कि साझा प्रयास नेटवर्क विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन पर जानकारी दे रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शुशील उत्तम (एस एच जी ) जीविका मिशन की मेनेजर हिमांशु कुमारी श्रष्टि समाजिक संस्थान के अध्यक्ष के डी तिवारी सांझा प्रयास ने नेटवर्क को परियोजना अधिकरी सहित 36 समूह संगिनी मौजूद रही।
2022-07-28











