महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बौद्ध भिक्षुओं का पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने किया भव्य स्वागत….!
थाईलैंड से पधारे सैकड़ों की संख्या में बौद्ध भिक्षु अपनी धम्म पदयात्रा पर निकले हैं…!
पुरवामीर में स्थित माता कात्यायनी देवी मंदिर के पास रात्रि विश्राम के लिए रुके बौद्ध भिक्षुओं का पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने अपने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत एवं खाने पीने का प्रबन्ध करवाया….!
बौद्ध भिक्षुओं ने मंत्रोच्चार के साथ क्षेत्र के कल्याण के लिए दिया आशीर्वचन…!
इस दौरान ग्रामीणों के साथ स्थानीय प्रशासन भी रहा मौजूद…!











