कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ संजीव जीवा का अंतिम संस्कार, परिजनों में दिखा गुस्सा।

बुधवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज उसका शव शामली के आदमपुर गांव में पहुंचा। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने काफी संख्या में मौके पर मौजूद लोगों को वापस भेजा है।

मुजफ्फरनगर जिले की गैंगस्टर कोर्ट में बुधवार को संजीव जीवा पर दर्ज मुकदमे की भी सुनवाई होनी थी मगर उसे लखनऊ की अदालत में पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि खतौली के मुकदमे में बुधवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन लखनऊ कारागार से जीवा को पेशी पर नहीं लाया गया। गैंगस्टर कोर्ट से जिला कारागार लखनऊ को जीवा की पेशी के लिए पत्र लिखा गया था। इस कोर्ट में उस पर तीन मुकदमे चल रहे थे।

जेलर ने जवाब दिया था कि एससीएसटी के मुकदमे में पेशी के चलते मुजफ्फरनगर में जीवा को पेश किया जाना संभव नहीं हो रहा है। इसके बाद सुनवाई के लिए सात जून यानी बुधवार की तिथि तय की गई। इस बार भी जीवा को मुजफ्फरनगर के बजाय लखनऊ की एससीएसटी कोर्ट में पेश किया गया। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

कठघरे की तरफ जैसे बढ़ा जीवा हमलावर बरसाने लगा गोलियां। संजीव माहेश्वरी जीवा पर गोलियां दागने के लिए हमलावर घात लगाए बैठा रहा। वह वकील के लिबास में था। इसलिए उस पर किसी तरह का शक नहीं हुआ। जैसे ही अपने केस की बारी आते ही जीवा कोर्ट रूम के कठघरे की तरफ चला आरोपी विजय यादव ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं।

पलक झपकते ही जीवा ढेर हो गया। गोलियां रिवॉल्वर से दागी गईं। पुलिस ने छह खोखे बरामद किए है। यानी पूरी रिवाॅल्वर खाली कर दी। सूत्रों के मुताबिक संजीव के पहुंचने से काफी पहले ही विजय कोर्ट परिसर में पहुंच गया था। काला कोट, हाथों में फाइलें लिए एससी-एसटी कोर्ट रूम के बाहर वह बैठ गया।

आदमपुर गांव में होगा अंतिम संस्कार संजीव जीवा का अंतिम संस्कार शामली जनपद के आदमपुर गांव में किया गया। संजीव जीवा की पत्नी अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सकी। वहीं उसके अंतिम संस्कार से पहले ही बहन संजीव जीवा के बच्चों को लेकर आदमपुर पहुंच गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार परिजनों की मौजूदगी में किया गया। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *