बाँदा से सीमा गिरी
गौशाला में एक भी नहीं है गौवंश
बाँदा जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का उड़ाया जा रहा है मख़ौल
बाँदा जनपद के बड़ोखर ब्लॉक खुर्द क्षेत्र ग्राम सभा भूरेडी भूरागढ़ स्थित अस्थाई गौशाला जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने अपनी टीम के साथ समय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने मौके में देखा कि गौशाला में एक भी गोवंश उपलब्ध नहीं थे जिसको देखते हुए वहां के किसान गौशाला में तुरंत उपस्थित हुए और अपनी पीड़ा बताई की रात में के समय गौशाला से सभी गायों को छोड़ दिया जाता है जिससे कई किसानों की गोवंश फसल चट कर जाती है। और किसानों ने अपनी पीड़ा बताई कि प्रधान के द्वारा किसानों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है कि कि हम गौशाला में गोवंश को नहीं रखेंगे आप जिससे मेरी शिकायत करना है करिए और ग्राम प्रधान का कहना है कि शासन के द्वारा मुझे एक भी गौशाला के लिए पैसा उपलब्ध नहीं करवाया गया जिसको देखते हुए मैं गौशाला की व्यवस्था नहीं करवा पा रहा हूं
गौशाला में एक भी कर्मचारी नहीं उपलब्ध थे और गौशाला में ना खाने की व्यवस्था ना पानी की व्यवस्था और ना गोवंश को सुरक्षा हेतु टीन सेट की व्यवस्था भी नहीं थी गौ रक्षा समिति की मांग है कि प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए इस मौके उपस्थित जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जिला मंत्री अंकुर धुरिया नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति रिशु सिंह राहुल त्रिपाठी आदि कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित रहे।