बृजभूषण सिंह के खिलाफ हरियाणा बंद का ऐलान।
बता दें कि पहलवानों ने सरकार से बातचीत के बाद 15 जून तक का अल्टीमेटम दिया था।
भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ ऑडियो-वीडियो सबूत भी दिए।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में उन दो महिला पहलवानों से भी उनके आरोपों को पुख्ता करने के लिए सबूत मांगे थे, जिन्होंने बृजभूषण सिंह पर उनकी सांस चेक करने के बहाने उनकी छाती और पेट को छूने का आरोप लगाया था।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कल गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस अदालत में चार्जशीट दे सकती है।
बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR भी दर्ज है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट में क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं, ये कल पता चलेगा।
पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सोनीपत में हुई महापंचायत में भी प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए है. ऐसा नहीं होने पर जांच प्रभावित हो सकती है।
खाप पंचायतों ने पहलवानों के समर्थन और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर हरियाणा बंद का आह्वान किया है।











