कानपुर नगर मे 9वाँ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का जनपद स्तरीय कार्यक्रम मेगा इवेन्ट के रुप में ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया आयोजित।

जनपद कानपुर नगर में उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ 9वाँ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का जनपद स्तरीय कार्यक्रम मेगा इवेन्ट के रुप में ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया आयोजित।

कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मा0 विधान सभा अध्यक्ष, उ0प्र0 श्री सतीश महाना व विशिष्ट अतिथि मा0 महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मण्डलायुक्त डा0 लोकेश एम0, अपर पुलिस महानिदेशक श्री आलोक सिंह, जिलाधिकारी श्री विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया शुभारम्भ ।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित हुये इस मेगा इवेन्ट मे लगभग तीन हजार लोगो ने प्रतिभाग किया। यह आयोजन जिला प्रशासन एवं कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधि, डाक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, उद्योगपति, शिक्षाविद, मीडिया कर्मी, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, व अन्य वालंटियर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में बंगलौर आश्रम से आये आर्ट ऑफ लिविंग के अर्न्तराष्ट्रीय योगा शिक्षक श्री प्रदीप कुमार पाठक व उनकी टीम द्वारा योग व ध्यान कराया।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के एक बड़े लक्ष्य की दिशा में एक छोटे से योगदान के रुप में प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागियांे को एक पौध इस संकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया, कि पौध को रोपण कर उसको संरक्षित करेंगे।

मा0 विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता और योग मनुष्य के स्वस्थ रहने के लिए बहुत आवश्यक है, इसलिए मा0 प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता और योग पर जोर दिया, मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रस्ताव रखा कि 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा और आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है, मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस मिथ्य को खत्म कर दिया कि योगा दुनिया से भारत में आया था बल्कि इस सत्यता को स्थापित कर दिया कि भारत ने ही योग दुनिया को सिखाया।

आज काफी बड़ी संख्या में लोग यहां पर योग करने के लिये आये हैं, योग से केवल शरीर ही नहीं बल्कि मन, मस्तिष्क व आत्मा को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस समय सामूहिक योग किया जाता है उसका आनन्द अलग होता है। सामूहिक योग करने से आपस में स्नेह बढ़ता है और भाई चारा बढ़ता है, इसके साथ ही एक दूसरे के सुख-दुख बांटने व एक दूसरे की शक्ति बनने का अवसर मिलता है।

स्वाभाविक रूप से जब हम एक दूसरे की शक्ति बनते हैं तो हमारी उर्जा और बढ़ जाती है, जिसको हम अपने, अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिये उपयोग कर सकते हैं।

मंडलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 ने योग दिवस की सभी को बधाई दी और कहा कि आज पूरे विश्व में लोग एक साथ योग कर रहे हैं। योग मनुष्य के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। योग को अपनी दिनचर्या से जोड़ते हुए प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ रहें। आज के योग दिवस कार्यक्रम में काफी अधिक संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि करें योग रहें निरोग।

जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने कहा कि आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में जनपद स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके साथ ही योग दिवस का कार्यक्रम पार्कों, विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओं, विकास खंडों, ग्राम पंचायतों इत्यादि स्थानों पर आयोजित किया गया। जिसमें लोगो द्वारा बढ-चढ कर प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृत परम्परा से जुड़ा हुआ है योगाभ्यास, इसके फायदे के सम्बन्ध में हर एक व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने के लिये, योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या बनाने के लिये यह कार्यक्रम एक अच्छा मैसेज होगा, लोग इससे प्रेरणा लेकर योगाभ्यास प्रारम्भ करेंगे।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरूण, मा0 विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *