कानपुर सब्जी के बढ़ते दामों का सपाइयों ने अनोखे अंदाज में किया विरोध। गाँधी प्रतिमा पर महंगी सब्जी की प्रदर्शनी लगाकर किया। विरोध, गले में सब्जियों की माला, हाथों में तख्तियां लिए थे सपाई। सब्जियों की महंगाई से बिचौलियों का फायदा, आम जनता परेशान – अमिताभ बाजपेई। 2023-07-18