यूपी एटीएस ने सीमा से 15 घंटे की पूछताछ और पूछे गये दस सवाल,कर रहे पाकिस्तानी साजिश का इशारा।

ग्रेटर नोएडा। पबजी वाली पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर को लेकर लगातार खुलासा हो रहा है।सीमा से दो दिन में 15 घंटे से अधिक यूपी एटीएस ने पूछताछ की।सीमा अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के घर रही है। सचिन और सीमा शादी के दावे कर रहे हैं।इस बीच खुलासे हो रहे हैं कि सीमा के पास एक से अधिक पासपोर्ट हैं और कई आधार कार्ड भी।सीमा के कई रिश्तेदार पाकिस्तानी सेना में हैं। शक गहरा रहा है कि सीमा एजेसियों को जांच में गुमराह कर रही है।

ग्रेटर नोएडा आने के बाद सीमा गुलाम हैदर साड़ी पहनती है, तुलसी पूजा करती है।सीमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि मुझे यहीं रहने दें, पाकिस्तान अगर भेजा गया तो वहां मुझे मार दिया जाएगा।मैं अपना प्यार पाने के लिए सरहद पार करके आई हूं।

बता दें कि पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर की कहानी पूरी फिल्मी है।अगर कराची से काठमांडू और फिर ग्रेटर नोएडा आने तक की कड़ियां जोड़ें तो ऐसा प्रतीत होता है कि सिल्वर स्क्रीन पर वीरजारा जैसी कोई फिल्म चल रही हो,लेकिन पुलिस और कानून इमोशनल होकर फैसला नहीं करते।कुछ ऐसे सवाल हैं, जो खुफिया एजेंसियों और यूपी एटीएस को बार-बार किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं।

  1. 4 बच्चों की मां खुद को पाकिस्तान के छोटे से शहर का बताती है, लेकिन पबजी गेम में दिन भर व्यस्त कैसे रहती थी।
  2. 5वीं पास मिडिल क्लास घरेलू महिला एक नहीं दो-दो पासपोर्ट क्यों रखेगी।
  3. अपने 4 बच्चों को छोड़कर सचिन से मिलने नेपाल कैसे चली आई।
  4. यही नहीं दूसरी पार पाकिस्तान सीमा लौटी तो अपने चार बच्चों के एकदम नए पासपोर्ट कैसे बनवाकर लौटी।
  5. उसके पास इतने पैसे कहां से आए।सीमा कहती है उसने मकान बेचा था,लेकिन क्या पाकिस्तान में महिलाओं को संपत्ति में इतना अधिकार है।
  6. पति को भनक लगे बिना उसने मकान कैसे बेच लिया।
  7. सीमा दुबई जाती है और पाकिस्तानी रुपयों को दिरहम में बदलवा लेती है।फिर दुबई में होटल और कैब का इंतजाम आसानी से कर लेती है।
  8. घुसपैठ के आरोप में भारत में पकड़े जाने पर भी कैसे इतनी शांत कैसे दिख रही है।
  9. सीमा ने न सिर्फ अपना बल्कि अपने चार बच्चों का भी फर्जी आधार कार्ड कैसे बनवा लिया।
  10. पाकिस्तान में उसने जितने फोन इस्तेमाल किए उनमें से एक भी वो भारत लेकर नहीं आई।नेपाल से भी उसने दूसरे लोगों के हॉटस्पॉट से व्हाट्सएप कॉल किए।पाकिस्तान में वो अपना पर्सनल लैपटॉप क्यों छोड़ आई।
  11. नेपाल से भारत आने के लिए पासपोर्ट और आधारकार्ड जरूरी होता है।सीमा ने न सिर्फ अपना, बल्कि अपने चार बच्चों का भी फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया।इससे सीमा और उसके चारों बच्चों को नया नाम मिल गया।आखिर ये सब किसकी मदद से हुआ।

पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी वीजा दिलाने और पाकिस्तान न भेजने की अपील कर रही है।सीमा को लेकर कई और जरूरी सवाल खड़े हो रहे हैं।यही नहीं सीमा पोखरा से यूपी के लिए बस पकड़ती है और एसएसबी की आंखों में धूल झोंककर ग्रेटर नोएडा पहुंच जाती है।ग्रेटर नोएडा आते ही सीमा सचिन को पति और उसके बच्चे सचिन को पापा कैसे बुलाने लगे।सीमा सचिन को पति की तरह पूजने लगी और उसके चारों बच्चे सचिन को पापा बुलाने लगे।

अब तक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी वीवीआईपी और हाईप्रोफाइल लोगों को हनीट्रैप करती रही है।क्या अब आईएसआई अपना जाल आम लोगों के बीच भी फैला रही है।
ऐसे में जांच सचिन मीणा और उसके परिवार की भी हो रही है।सचिन ने 15 दिनों तक पाकिस्तानी सीमा को छिपाकर अपने घर में क्यों रखा।ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बन रहा है, पास ही हिंडन एयरबेस है।ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होता।

बता दें कि सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती।पाकिस्तान में इसकी बड़ी कीमत हिंदुओं को चुकानी पड़ रही है।कराची में 150 साल पुराने हिंदू मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया।सिंध में हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया।सिंध से 30 हिंदुओं को अगवा कर लिया गया है और ये कहा जा रहा है कि जब तक भारत सीमा गुलाम हैदर को वापस नहीं लौटाता, तब तक उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *