कानपुर सरदार पटेल एकेडमी इंटर कॉलेज से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुई छात्रा।
12वी की छात्रा को मंगलवार को सुबह 7:30 बजे भाई ने छोड़ा था स्कूल के बाहर।
स्कूल से छात्रा के परिवार को फोन कर छात्रा के स्कूल ना आने की दी गई जानकारी।
स्कूल से सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंचे परिजन स्कूल प्रबंधन ने परिवार को छात्रा के घर आने का दिया आश्वासन।
छात्रा के पिता से सादे कागज में स्कूल प्रबंधन ने लगवाया अंगूठा।
पीड़ित परिवार ने बेटी के गायब होने की पुलिस को दी सूचना।
स्कूल में लगे सीसीटीवी को दिखाने की पीड़ित परिवार कर रहा है मांग।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
गुजैनी थाना क्षेत्र के जरौली फेस 2 इलाके का मामला।