सीमा गुलाम हैदर को लेकर कई पाकिस्तानी दस्तावेज आए सामने, हो सकता है बड़ा खुलासा।

ग्रेटर नोएडा।पबजी वाली चार बच्चों की मां पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है।अब सीमा से जुड़े कुछ पाकिस्तानी दस्तावेज़ भी सामने आए है,जिसमें सीमा और उसके परिवार से जुड़ी अहम जानकारियां यूपी एटीएस के हाथ लगी है।साथ ही सीमा के पकिस्तान से गायब होने के बाद गुलाम हैदर के परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी वो भी सामने आ गया है।

सीमा गुलाम हैदर से यूपी एटीएस की टीम तीन दिनों से पूछताछ कर रही है।दो दिन में लगभग 17 घंटे की पूछताछ हो चुकी है।पूछताछ में यूपी एटीएस के हाथ कई अहम जानकारी हाथ लगी है।यूपी एटीएस ने सीमा के साथ सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल साथ ही सीमा के दो बच्चों से पूछताछ की है।इसी बीच पाकिस्तान से सीमा का कई अहम दस्तावेज़ सामने आया है।इस दस्तावेज से सीमा के बारे कई जानकारियां और पुख्ता हो गई है।इस दस्तावेज़ में सीमा के परिवार का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़, पाकिस्तान में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी और गुलाम हैदर से शादी की एफिडेविट मिली है। दस्तावेज़ के सामने आने से सीमा की शादी से जुड़ी बातों का सच सामने आ गया है।

कराची में दर्ज हुई थी एफआईआर

पाकिस्तान के कराची में दर्ज एफआईआर के मुताबिक सीमा के पाकिस्तान से गायब होने के बाद जब सीमा से गुलाम हैदर का संपर्क नही हुआ तो गुलाम ने इसकी सूचना खैरपुर में रह रहे अपने पिता को दी।बेटे से सूचना मिलने के बाद गुलाम हैदर के पिता जब कराची पहुंचे तो पता चला कि सीमा बच्चों के साथ सामान को एक किराए के मकान में रखकर गांव जाने की बात कहकर गई है।गांव में सीमा के परिवार से बात करने पर जब पता चला की सीमा अपने घर भी नही पहुंची।तब कराची में गुलाम हैदर ने पिता से एफआईआर दर्ज करवाई थी।

सीमा ने घर से भाग कर किया था प्रेम विवाह

सीमा गुलाम हैदर और गुलाम हैदर ने भी प्रेम विवाह किया था। सीमा और हैदर का प्यार फोन कॉल से परवान चढ़ा था, जिसके बाद दोनो ने बात करते करते शादी का फैसला किया। इस प्यार को पाने के लिए सीमा अपने घर से भाग गई थी।शादी के रजिस्ट्रेशन एफिडेविट में सीमा ने अपने परिवार पर जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया था।अब शादी का एफिडेविट सामने आ गया है।सीमा और गुलाम हैदर का पाकिस्तानी फैमिली रजिस्ट्रेशन पत्र में पति-पत्नी समेत उनके चारो बच्चो की डिटेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *