कानपुर संवाददाता मनीष गुप्ता
हिंदुत्व समन्वय समिति के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों ने नम आंखों से हाथों में मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च बर्रा नौबस्ता क्षेत्रों में निकाला इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष अंशु सोनी ने बताया कि तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर से दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं सेना के जवानों के आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति हैं। हाथों में मोमबत्तियां लेकर समिति पदाधिकारियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा महानगर अध्यक्ष राहुल ठाकुर नगर अध्यक्ष अनुज ठाकुर उपाध्यक्ष अंशु सोनी विष्णु कौशल सहित काफी तादाद में पदाधिकारी मौजूद रहे