उन्मुखीकरण से कार्यशैली में प्रखरता आयेगी: मंडली शिक्षा निदेशक
संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग के कल्यानपुर ब्लॉक में एक दिवसीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडली सहायक शिक्षा निदेशक राजेश साही ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया।सहायक शिक्षा निदेशक ने संगोष्ठी में ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रधानाध्याको को पॉवर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियोज,एसएमसी के गठन एवं उसके दायित्व वर्तमान समय में डीबीटी प्रधानाध्यापक समर्थ के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों का नामंकन शरद पोर्टल पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं नामंकन ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत १९ बिंदुओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की धुरी हैं,वही देश का भविष्य बनाते हैंउन्मुखीकरण से उनकी कार्यशैली में प्रखरता आयेगी।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक द्रोणाचार्य हैं आप से आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आप निश्चित ही राष्ट्र को अनगिनत अर्जुन देंगे।एआरपी लाल सिंह ने आपरेशन कायाकल्प,मिशन प्रेरणा के साथ संगोष्ठी व उन्मुखीकरण पर प्रकाश डाला।इस मौके पर एआरपी कुंवर प्रशांत माधुरी दीक्षित,दिवेश कटियार आदि उपस्थित रहे।
2021-12-11