मुख्यमंत्री योगी के आदेशों के उड़ती धज्जियां
खाकी वर्दी पहनने वाला लगा रहा अपनी न्याय की गुहार
कानपुर के बर्रा थाना
आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश को 2017 से लेकर के दर-दर की ठोकरें खाते एसआई कानून व्यवस्था के ऊपर ढेरों सवालिया निशान उठा रहे हैं आखिर जो कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है वही पर अपने दामन पर लगे दागों को साफ करने के बजाए उसे छुपाने में उसे दवाने में इस कदर लिप्स है कि उसे सीएम के आदेशों की भी अवहेलना करने में भी शर्म नहीं आ रही है मामला 2014 कानपुर के बर्रा इलाके में हुई एक लूट का है जिसमें तत्कालीन बदमाशों ने बढ़ाए सोने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके वाहवाही तो लूट ली किंतु इसमें घटित घटनाओं में बलि का बकरा बना दिया पुलिसकर्मी दयाशंकर वर्मा एस आई जिन्हें झूठे आरोपों में फंसा कर के नौकरी से निलंबन भी झेलना पड़ा और अब उनके ऊपर नौकरी जाने का भी खतरा मंडरा रहा है आरोपों से बरी होने के लिए दयाशंकर जी एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं कभी इस उच्च अधिकारी तो कभी उसका उच्च अधिकारी से लेकर के प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में भी पहुंच जाते हैं वहां से आरोपितों के विरुद्ध एफ आई आर कराने का आदेश भी ले कर के चले आते हैं किंतु होता वही है ढाक के तीन पात सीएम के आदेशों को भी नहीं मानते आला अधिकारी
2021-12-11