आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बांदा शहर के सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क नवाब टैंक बांदा में स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
आज के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बांदा जिले को साफ स्वच्छ बनाने के उद्देश्य के चलते पहले आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा द्वारा बांदा जिले के साथ साथ मंडल के सभी जिलों में रात्रि कालीन सफाई अभियान चलाया गया था।
इसी क्रम को और अधिक सक्रिय बनाने के उद्देश्य से बांदा के अटल सरोवर के किनारे स्वच्छता गोष्ठी कार्यक्रम के जरिए आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ स्वच्छ बांदा सुंदर बांदा बनाने की नेक पहल आयुक्त महोदय ने की।
आज इस गोष्ठी में आई जी चित्रकूट धाम मंडल बांदा एस डी एम सदर सी ओ सिटी के साथ साथ सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
** बांदा से सीमा गिरी की खास रिपोर्ट*