रिपोर्ट- दानिश खान
कानपुर:आल इण्डिया तहरीक ए सलात के बैनर तले शहर कानपुर की सबसे बड़ी तादाद में होने वाली तरावीह रविवार की रात में मुकम्मल हो गई यहां हाफिज़ क़ारी फ़ैज़ ज़फर कादरी ने 6 रमज़ानुल मुबारक को क़ुरआन पाक का पहला दौर मुकम्मल किया और शादाब रज़ा कानपुरी मोअज़्जिन रहे यहां लगभग 10 से 15 हज़ार लोगों ने तरावीह पढ़ी तरावीह के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली के साथ मुल्क व शहर में अमनो अमान क़ायम रहने की दुआ की गई इस मौके पर उलेमा हज़रात ने रमज़ानुल मुबारक की फज़ीलत बयान करते हुए कहा कि यह महीना रहमतों बरकतों वाला महीना है जिसमें नफिल का सवाब फ़र्ज़ के बराबर कर दिया जाता है और फर्ज़ का सवाब 70 गुना कर दिया जाता है मौलाना ने आगे कहा कि तरावीह चांद देखकर शुरू की जाती है और ईद का चांद देखकर मुकम्मल होती है लिहाज़ा जो लोग कम दिन की तरावीह पढ़कर छोड़ देते हैं उनको चाहिए कि पूरे माह तरावीह पढ़ें प्रोग्राम के बाद शीरनी तक़सीम की गई पूर्व पार्षद मरहूम फिरोज़ खां व मरहूम राजे भाई द्वारा स्थापित की गई पानी की सबील का सिलसिला हुसैनी ट्रैवल्स की जानिब से आज भी क़ायम है यहां पर उसी तरह नमाजियों को पानी तक़सीम किया जाता है इस मौके पर अराकीन इन्तिज़ामियां व इलाके के लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे/











