कानपुर प्रेस क्लब और विश्वविद्यालय मिलकर फेक न्यूज़ की पहचान के लिए पत्रकारों को देंगे आधुनिक तकनीक का निशुल्क प्रशिक्षण : कुलपति

कानपुर प्रेस क्लब में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

कानपुर प्रेस क्लब में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित इस गोष्ठी में अपर जिला जज शुभी गुप्ता और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बतौर अतिथि शिरकत की । ” सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता की चुनौतियां ” विषय पर हुई इस गोष्ठी में प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि पत्रकारिता में आ रही आधुनिक तकनीक का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पत्रकारों को जल्द ही निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । कानपुर प्रेस क्लब और विश्वविद्यालय के इस संयुक्त आभियान से प्रशिक्षण पाने वाले पत्रकार फेक न्यूज़ की पहचान कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के नए भवन का नाम भी कानपुर के किसी वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर रखा जाएगा । कुलपति विनय पाठक के मुताबिक के मुताबिक विश्वविद्यालय में एक संग्रहालय भी बनाया जा रहा है , जिसमें कानपुर की पत्रकारिता से संबंधित सभी चीजे उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि पत्रकारो के समक्ष बहुत सी चुनौतियां हैं । ऐसे में पत्रकारों को निष्पक्ष होकर काम करना होगा । अपर जिला जज शुभी गुप्ता ने कहा कि गरीबों और मजलूमों को निशुल्क विधिक सहायता देने के लिए विभिन्न योजनाएं हैं ,उन योजनाओं के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है । ऐसे में पत्रकार अगर योजनाओं के संबंधी न्यूज़ लिखेंगे तो आम जनमानस में जागृति आएगी । अधिक प्रचार प्रसार होने से गरीबों को निशुल्क विधिक सहायता मिल जाएगी जो पत्रकारिता के उद्देश्यों को भी पूरा करेगी । वरिष्ठ पत्रकार जुबैर फारूकी ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकार अपनी कलम की अहमियत को बनाए रखते हुए निष्पक्ष होकर कार्य करें । प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई ने अपने वक्तव्य में सोशल मीडिया की बढ़ती चुनौतियों पर अपनी चिंता व्यक्त की । महामंत्री शैलेश अवस्थी ने बताया कि पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा मे ‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक एक साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरुआत 30 मई 1826 में कलकत्ता से की थी । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा , हैदर नकवी , दुर्गेंद्र चौहान , पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ,पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे और कोषाध्यक्ष सुनील साहू ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठतम पत्रकार डॉ रमेश वर्मा ने किया । इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत , मंत्री शिवराज साहू , कार्यकारिणी सदस्य कौस्तुभ मिश्र , गगन पाठक , विवेक पांडे , अंकित शुक्ला , दीपक सिंह , दिवस पांडे , मयंक मिश्रा , उत्सव शुक्ला , अमन चतुर्वेदी , मोहम्मद नौशाद , मो सलमान , अजय शुक्ला , प्रवीण मोहता , आलोक पाण्डेय , वेद प्रकाश त्रिपाठी , अजय अग्निहोत्री , अखलाख़ अहमद , नितिन दीक्षित , रमन गुप्ता , अमन तिवारी , अमित यादव , अश्विनी निगम , संजय मिश्रा , मयंक सैनी , शशांक शुक्ला , अनुज मिश्रा और अभिषेक कठेरिया , प्रमोद त्रिपाठी , नीरू मिश्रा , विवेक दीक्षित ,दीप त्रिवेदी ,शुभम शुक्ला , बलराम पांडे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *