कानपुर-संवाददाता दानिश खान
थाना महाराजपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्राम सराय के रहने वाले पीड़ित परिवार ने आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया। पहले तो पड़ोस में रहने वाले दबंगों द्वारा उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर उनकी नाबालिक बेटी से छेड़छाड़ कर मारपीट करने की बात बताई फिर पूरे मामले में महाराजपुर पुलिस द्वारा की गई लीपा पोती से अवगत कराया।
बताते चलें थाना महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम सराय के रहने वाले गोरेलाल ने सोमवार को आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया की उनके पड़ोस में रहने वाले दबंगों द्वारा पहले तो उनकी दुकान में तोड़फोड़ की और जब उनके घर की महिलाओं ने दबंगों का विरोध किया तो आधा दर्जन महिलाओ के साथ मिलकर दबंगों द्वारा उनकी पत्नी,बड़ी बेटी व एक नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत करने के बाद दो दिन तक आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की गई । पीड़ित ने बताया कि तीसरे दिन महाराजपुर पुलिस ने उनसे जबरन दूसरी तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें दुकान में हुई चोरी और नाबालिक बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की बात ही गायब कर दी गई। थाना महाराजपुर के ग्राम सराय में 20 वर्षों से अपने घर का भरण पोषण करने के लिए दुकान चला रहे गोरेलाल से मुकेश व कुलदीप से कई बार कहा सुनी हुई पर ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय चौकी प्रभारी के द्वारा मामला शांत करा दिया गया। उसके बाद भी पड़ोसियों द्वारा पीड़ित की नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ कर घर की अन्य महिलाओं के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित की पत्नी ने बताया की उसकी पुत्री शिवानी और सुधा अपनी गुमटी में बैठी थी तभी पड़ोसी दबंग मुकेश,कुलदीप,राहुल,देशराज,शुशील के साथ आधा दर्जन महिलाए आई और उनकी गुमटी में तोड़फोड़ करने लगी जिसका विरोध जब उनकी बेटियों ने किया तो दबंगों द्वारा उनकी नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की गई जिसमें माँ,बेटी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने घटना से जुड़े कई वीडियो भी पत्रकारों को दिखाए जिन वीडियो में उसकी नाबालिक बेटी से छेड़छाड़ व मारपीट करते कई लोग दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि इतने सबूत होने के बाद भी महाराजपुर पुलिस आरोपियों पर छेड़छाड़ और चोरी की धारा नहीं लगा रही हैं। पीड़ित की पुत्री ने बताया कि पहले ही दिन से दो डबल स्टार लगाए पुलिस अंकल द्वारा आरोपियों की पैरवी की जा रही थी और अब तो पूरा थाना ही आरोपियों से मिला हुआ है और पीड़ित परिवार की सुनवाई करने की जगह आरोपियों की पैरवी कर रहा है । गोरेलाल का कहना हैं कि उनके द्वारा प्रेस वार्ता कर जिले के उच्च अधिकारियों को उनके साथ हुई घटना से अवगत कराने का प्रयास किया गया है । शायद इस प्रेस वार्ता की खबरों को देखकर आला अधिकारी उनके मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही कराए।