महाराजपुर: अधिक गर्मी के कारण ट्रक चालक कि केबिन में हुई मौत….!!
पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के छिवली नदी के लव द ढाबा के पास सुबह खड़े ट्रक में चालक कि हीटवेव से हुई मौत….!!
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुरवामीर चौकी प्रभारी अमित यादव शव को लिया कब्जे में….!!
मृतक के परिजनों को जानकारी देकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया…!!
ट्रक चालक कि पहचान उसके डीएल से हुई राजेश कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात के रूप में हुई…!!
राजेश कुमार सिंह बिहार के औरंगा बाद से कबाड़ का सामान लाद कर कानपुर जा रहा था….!!
संजय भदौरिया की रिपोर्ट











