संवाददाता: शिवाकांत बिन्द
कौंधियारा प्रयागराज जिले के थाना व ब्लॉक कौंधियारा के अंतर्गत ग्राम सभा बैरी पिपरांव का एक मामला प्रकाश में आया है कि वहां हरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र गुलाब सिंह काली सड़क से अपने दरवाजे तक खंडजे का निर्माण करवा लिए हैं और प्रार्थी रामलाल कोल पुत्र बसंत लाल कोल के दरवाजे से रास्ता होते हुए आगे इंटरलाकिग में मिलना है और बहन बेटियों की शादी में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है जबकि योगी सरकार और मोदी सरकार बहन बेटियों पर कितना सम्मान कर रही है गांव का प्रधान इंटरलॉकिंग लगवाना चाहता है लेकिन गांव का प्रधान भी ठाकुर साहब के आगे नतमस्तक सहित लेखपाल एसडीएम बीडीओ और क्षेत्रीय नेताओं की बोली बंद हो जाती है अगर बैरी गांव में जिस दिन इंटरलॉकिंग लगकर रास्ता आने जाने का बन जायेगा उस दिन तीन सौ कोल सहित पूरा ग्रामवासी में खुशियों का माहोल मानो दीपावली का त्यौहार जगमग हो गया लेकिन राम लाल कोल दो वर्ष से ब्लॉक कौंधियारा तहसील करछना का चक्कर काटते काटते थक गया और जीआरएस 1076 पर कम्पलेन करके थक गया लेकिन समस्त कोल के लोग अपने गांव का नेता राम लाल कोल को मानकर आगे बढ़ चढ़ करके समस्त जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात करके और गांव के समस्त विरादरी के लोगों से मिलकर के अपने बैरी गांव की आवाज उठा रहा है रामलाल कोल और गांव के ठाकुर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने बताया कि 70 वर्ष से हमारे गांव का ऐसा गुजारा हो रहा है लेकिन अब योगी सरकार में हम सब लोगो का गुजारा नहीं होगा क्योंकि योगी सरकार कहती हैं कि सबका साथ सबका विकास कर रहीं हैं लेकिन यहां सब उल्टा हो रहा है क्योंकि दंबग ठाकुर हरेंद्र प्रताप सिंह के सामने समस्त जिम्मेदार आलाअधिकारियों मौन होकर घुटने टेक कर वापस लौट जाती हैं और सरकारी कागजात पर हस्ताक्षर और मोहर लगाई है कि बैरी गांव में हरेंद्र प्रताप सिंह से राम लाल कोल का रास्ता का विवाद का निस्तारण हो गया है लेकिन भ्रष्ट अधिकारी योगी सरकार के मनसूबो पर पानी फेरा जा रहा है और योगी सरकार को बदनाम कर रही है जहां पर चार पहिया वाहन रास्ता पर खड़ी किये है वहीं से रास्ता आना है।











