संवाददाता-संजय भदौरिया
कानपुर तेज़ रफ़्तार ने बाइक सवार माँ-बेटे को टक्कर मारी।
हादसे में माँ की मौत,बेटा हुआ गंभीर रूप से घायल।
पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने चालक समेत डंपर को कब्जे में लिया।
जूही बारादेवी निवासी बताए जा रहे बाइक सवार माँ-बेटे।
नौबस्ता थानाक्षेत्र के नौबस्ता बम्बा इलाके की घटना।