UP में योगी ही उपयोगी यूपी में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन केवल कैबिनेट में होगा बदलाव

दिल्ली

दिल्ली में बैठकों के बाद का ये निचोड़ निकला है की , UP में योगी ही ” उपयोगी ” !! यूपी में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन , केवल कैबिनेट में होगा बदलाव , सीएम योगी अपने पद पर बने रहेंगे , डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पीएम , गृहमंत्री और जेपी नड्डा को बताया की यूपी में नौकरशाही हावी है , किसी भी मंत्री सांसद विधायक की सुनी नहीं जाती , कई अधिकारी सपा मानसिकता वाले अफसर मलाईदार पदों पर विराजमान है , मौर्य ने सुझाव भी दिया की बीजेपी से दूरी बना रहे OBC और अतिपिछड़ों को पार्टी में वापस जोड़ने के लिए धरातल में आकर काम करना पड़ेगा !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *