प्रॉपर्टी के खातिर एक माँ ने अपनी औलाद का ही करवा दिया कत्ल।

संवाददाता-सरवर आलम

कानपुर के कपड़ा कारोबारी नदीम की हत्या का हुआ सफल खुलासा।

माँ ने ही अपने करीबी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साज़िश

आपको बताते चले बीते 5 जून को कानपुर के कपड़ा कारोबारी नदीम की हत्या का मामला सामने आया था जिसे उन्नाव के अजगैन में हत्या के बाद शव कुएं में फेंक दिया गया था। तब से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।

काफी मशक्कत के बाद हुआ कानपुर के कपड़ा कारोबारी नदीम की हत्या का सफल खुलासा।
ऐसा खुलासा जिसने रिश्तों को झंझोड़ कर रख दिया।
महज प्रॉपर्टी के खातिर एक माँ ने अपनी औलाद का ही कत्ल करवा दिया।

कानपुर कायस्थना रोड कानपुर कटपीस सेंटर नदीम का हत्यारा और साजिशकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *