चाइनीज मांझा है बेहद खतरनाक ले सकता है आपकी

कानपुर संवाददाता मनीष गुप्ता

-चाइनीज माझे के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान -शहर के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई कारवाई -उत्पादन, भंडारण, विक्रय करने वाले रहे निशाने पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कारवाई चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने को किया जागरुक -दिनभर की चली कारवाई में लिखे गये सात मुकदमे -साउथ और वेस्ट जोन में नहीं हुई कोई बरामदगी

कानपुरा पतंग उड़ाने के मनोरंजक खेल में पाइनीज मांझे ने खलल डाल रखा है। कुछ लोगों द्वारा पतंग उड़ाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। ताकि उनकी पतंग न कट सके लेकिन यह माझा आए दिन पक्षियों और लोगों की जिंदगी ले जाता है। इसके लिये कमिन्नरेट पुलिस ने मंगलवार से चाइनीज माझे के उत्पादन, भडारण, विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया।

शहर भर में एक साथ शुरू किये गये इस अभियान में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खुली पलंग की दुकाने निशाने पर रही। ईस्ट जोन में अनवरगंज क्षेत्र के बेबी पाउंड में पुलिस ने इमरान शरीफ की थोक दुकान पर छापा मारकर 67 पत्ते व 22 बडल चाइनीज माझा बरामद किया उसके ऊपर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15 के तहत कारवाई की गई। साथ ही अनवरगंज रायपुरवा व बेकनग थाना क्षेत्रों में इसका प्रयोग न करने के लिये लोगों को जागरूक किया गया। थाना धकेरी पुलिस द्वारा काजीखेड़ा निवासी गिरीश गुप्ता व श्यामनगर निवासी अनिल दीक्षित के खिलाफ मुकदमा लिखकर पाच घरखी मांझा बरामद किया गया। मूलगंज थाना क्षेत्र में इमरान नि० मुद्दीपान वाली गली थाना १ मे कुल 1 चमनगंज की दुकान मनीराम बनिया थाना मूलगंज में है उसकी दुकान 11 चाइनीज मांझा की चरखी दूसरी कारवाई रशीद आलम नि० रोटी वाली गली थाना मूलगंज के यहां से 11 चाइनीज मांझा के बण्डल कुल 36 चरखी चाइनीज माझे बरामद हुआ मूलगंज थाने में तीसरी कारवाई वारिस अली की दुकान रोटी वाली गली थाना मूलगंज से 12 अदद परखी चाइनीज माझा बरामद हुआ थाना फीलखाना पुलिस ने इटावा बाजार निवासी आशा गुप्ता व पटकापुर निवासी महेश चन्द्र गुप्ता के यहा कारवाई करते हुए 171 बडल चाइनीज मांझा बरामद किया है। जबकि साउथ व वेस्ट जोन में ताबड़तोड़ चेकिंग की गई लेकिन कहीं पर भी चाइनीज माझे की बरामदगी नहीं हुई। वहां पर पुलिस ने सभी को माइक से एनाउस करके चाइनीज मांझे के खतरों से अवगत कराया।

यह हुई कारवाई

पाइनीज मांझा के विरुद्ध चलाए गये अभियान में सर्किल कोतवाली में कुल 05 अभियोग पंजीकृत किए

गये है।

थाना फीलखाना 02 अभियोग, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, बरामदगी-171 बडल चाइनीज मांझा

मूलगंज-03 अभियोग, अभियुक्त गिरफ्तार, बरामदगी 58 बंडल चाइनीज मांझा कैट सर्किल में एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना चकेरी 01 अभियोग, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, बरामदगी-5 बंडल चाइनीज माँझा।

अनवरगंज सर्किल में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना अनवरगंज में 01 अभियोग, 01 अभियुक्त गिरफ्तार बरामदगी-67 पत्ते व 22 बडल चाइनीज

यह है खतरे

चाइनीज मांझे से हवा में उड़ने वाले पक्षी फसकर मर जाते है

-कई बार लोगों का गला चाइनीज माझा काट चुका है -चलते दो पहिया वाहन सवारों से माझे के लिपटने से हादसे हो चुके हैं बच्चों से लेकर कई वयस्कों की यह माझा जान ले चुका है -इस पर शीशे का लेप होता है जो पर्यावरण के लिए भी खतरा है

चाइनीज बेचना इस्तेमाल उत्पादन अपराध है, यह करने वालों के खिलाफ । पुलिस अभियान चला रही है। सभी नागरिकों से अपील है कि वह इस खतरन इस्तेमाल से दूर रहे. असीम अरुण पुलिस आयुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *