रोटरी क्लब न्यू कानपुर द्वारा १६ वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया

संवाददाता-दानिश खान

कानपुर: रोटरी क्लब न्यू न्यू व कानपुर द्वारा। दिनांक २९ जुलाई को लिटिल शेफ सिविल लाइंस कानपुर में क्लब का १६ वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें रो० संगीता गुप्ता ने, इस भव्य समारोह में, अध्यक्ष ग्रहण किया, रो० शिखा गुप्ता को सचिव पद व रो० श्वेत गुप्ता को का पद

कोषाध्यक्ष के पद पर आसीन किया गया। क्लब के निवृतमान अध्यक्ष रो० अनुराग गुप्ता ने मंडलाध्यक्ष की उपस्थिति में रो० संगीता गुप्ता को पदासीन करवाया। रो० अनुराग गुप्ता ने शुभकामनाएं दीं व रो० प्रशान्त गुप्ता ने गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडलाध्यक्ष रो० नीरव निमेष अग्रवाल, नामित मंडलाध्यक्ष रो० जसबीर भाटिया, पीडीजी रो० चन्द्र रिषि जी,

पीडीजी रो० डी० सी० शुक्ला, रो० संगीता गुप्ता, रो० प्रमोद गुप्ता, रो० विनोद रिषि, रो० नवीन मोहिनी ने दीप

प्रज्वलन में सहयोग किया व रोटरी के प्रणेता रो० पाल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण किया।

प्रो० मोहिनी मिश्रा, अध्यक्ष संगीत विभाग, जुहारी देवी पी जी कालेज, ने सस्वर गणपति वंदना प्रस्तुत की। क्लब अध्यज रो० संगीता गुप्ता ने अपने उ‌द्बोधन में आने वाले समय में जनहित में होने वाले सेवा कार्यों के

बारे में जानकारी दी। रोटरी के सभी प्रोजेक्ट जैसे शिक्षा, चिकित्सा, पट्ट्यावरण, युवा विकास, कौशल प्रशिक्षण, नारी शिक्षा, सशक्तीकरण, आधुनिक कम्प्यूटर आधारित शिक्षा, जल संरक्षण, पोलियो उन्मूलन, सदस्य वृद्धि सभी पर कार्य करने का प्रयास करने का संकल्प लिया।

मंडलाध्यक्ष ने अपने उ‌द्बोधन में क्लब के अभी तक किये गये कार्यों की सराहना की व कहा कि हम सब को मिलकर । सर्वाइकल कैंसर जैसी भयानक बीमारी रो युवा महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाना होगा। समाज के प्रत्येक वर्ग में विश्वास जगायें कि रोटरी उनके कठिन पलों में उनके साथ है अपने कार्यों से रोटरी की छवि उन्नत करें।

क्लब के पैट्रन पीडीजी रो० चन्द्र रिषि जी, पीडीजी रो० दिनेश चन्द्र शुक्ला, डी जी एन रो० जसबीर भाटिया ने आशीर्वचन कहे। रो० पंकज गुप्ता ने क्लब की स्मारिका दि प्लेज का विमोचन कराया, ४ वंचित वर्ग के बच्चो को स्कालरशिप प्रदान की गयी। २५ नये सदस्य को पिन लगाकर रोटरी में शामिल किया गया। रो० शिखा गुप्ता ने क्लब के भावी कार्यक्रमो की जानकारी दी रो० सचिन गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का

संचालन रो० अमित जिन्दल, रो० • रति गुप्ता ने किया। रो० जी एस निगम रो० विकास ओमर ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर रो० विनोद रिषि संस्थापक अध्यक्ष, रो० डा० नवीन मोहिनी क्लब प्रशिक्षक, रो० राजीव मेहता, रो० कीर्ति ओमर, रो० कामना ओमर, रो०श्वेत गुप्ता, रो० प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *