कानपुर नगर से संजय भदौरिया
नही रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह , हेलीकॉप्टर क्रैश में बचने वाले आखिरी व्यक्ति थे वरुण
8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए भीषण हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की जान गई ये हादसा सारे देश के लिए एक परेशान करने वाली घटना थी इस हादसे में एक जवान ऐसे भी थे जो जीवित थे और 8 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद आज इस दुनियां को अलविदा कह गये।
वायु सेना ने दी जानकारी
इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए बताया की, “भारतीय एयरफोर्स को यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है, कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज के दौरान आज निधन हो गया वह 8 दिसंबर 2021 को हेलीकॉप्टर हादसे मैं घायल हुए थे भारतीय एयरपोर्ट्स उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करता है और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।