ग्राम पंचायत बड़ागांव(सरसौल) मे राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत रैली का आयोजन कर जन समुदाय को सुपोषण हेतु जागरूक किया गया।

संवाददाता- संजय सिंह
कानपुर नगर-बड़ागांव(सरसौल)

बाल विकास परियोजना सरसौल के अन्तर्गत सेक्टर पूर्वामीर के ग्राम पंचायत बड़ागांव में आंगनवाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2024के अंतर्गत श्री अरुण कुमार प्रधानाचार्य, जन शिक्षण इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज प्रेमपुर बड़ागांव विकासखंड सरसौल की अध्यक्षता में श्रीमती मंजू रानी कुशवाहा सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा विशाल पोषण रैली का आयोजन किया गया रैली के पूर्व समस्त विद्यार्थियों अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण शपथ दिलाई गई तत्पश्चात उपस्थित शिक्षक छात्र-छात्राओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सुपोषण, स्वच्छता एवं शिक्षा आदि के स्लोगन के साथ गांव में पोषण रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
श्रीमती मंजू रानीकुशवाहा बताया गया की 1 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर बी0एच0एस0एन0डी0 सत्र में सुपोषण गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन, गर्भवती महिलाओं का वजन व लंबाई, स्वास्थ्य जांच की विस्तृत जानकारी एवं उनके प्रभाव से अवगत कराया गया वं पोषण कॉर्नर के माध्यम से भोजन की विविधता के बारे में बताया गया एवं उपस्थित लाभार्थी वर्ग के अभिभावको स्थानीय पारंपरिक भोजन एवं मोटे अनाजों के सेवन हेतु प्रोत्साहित किया गया 11 से 19 वर्ष की स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरण करने इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम -वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी ,एनीमिया, ऊपरी आहार पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र, जनसंवेदीकरण गतिविधियां आयोजित कर समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उर्मिला उत्तम, नीलम देवी, ,शिव कांति, विमला देवी , ,चमेली, गीता देवी, इत्यादि उपस्थित रही।
श्रीमती मंजू रानी कुशवाहा द्वारा सबको धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *