मुफ़्ती सलमान अज़हरी साहब को सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज़ करने का आदेश दिया है।
मुफ़्ती सलमान अज़हरी साहब को गुजरात पुलिस के 3 मामलों में पहले ही ज़मानत मिल चुकी थी, लेकिन वे पिछले 10 महीनों से PASA एक्ट के तहत जेल में थे। आज सुप्रीम कोर्ट ने PASA के तहत नज़रबंदी को रद्द कर दिया है।
10 महीने बाद, मुफ़्ती सलमान अज़हरी साहब आज वडोदरा जेल से रिहा होंगे।











