कानपुर नगर: संवाददाता रवि गुप्ता
जहां पूरे देश मे करवा चौथ का पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है तो वही कानपुर में भी महिलाओ ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया ।यहां पत्नियो ने करवा चौथ के अवसर पर अपने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा और शाम को श्रंगार कर चाँद की पूजा कर अपने अपने पतियो की आरती उतार कर अपना व्रत खोला ।
करवा चौथ का व्रत अखण्ड सुहाग देने वाला है व्रत पति पत्नी के बीच अपार प्रेम त्याग और उत्सर्ग की चेतना लेकर आता है कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत रखा जाता है मान्यता है कि माँ पार्वती की तपस्या के बाद ही भगवान शिव प्राप्त हुए थे इसलिए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से विवाहिता को अखण्ड सुहाग की प्राप्ति होती है
महिलाओ ने बताया कि हमे पूरे साल इस दिन का विशेष इंतजार रहता है ,आज के दिन हम निर्जला व्रत रखते है और भगवान से अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते है रात में चंद्रमा की पूजा कर आरती उतारने के बाद अपने पति की भी आरती उतरते है।