योगी सरकार में किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाऐगा, पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई
गैंगरेप मामले में एक आरोपी सत्यम सिंह गिरफ्तार तीन आरोपी अभी है फरार
डीसीपी यमुनानगर के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को भेजा गया जेल
संवाददाताअजय पांडे कौंधियारा थाना प्रयागराज
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के कौंधियारा थाना क्षेत्र से आ रही है कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़गोहना कला पीड़िता खुशबू बिन्द पत्नी राजेश बिन्द के साथ 7 दिसम्बर को घटना हुई थी । इसका मुकदमा थाना कौंधियारा में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई थी । जिसकी गिरफ्तारी ना होने से पीड़िता ने भारी संख्या में डीसीपी यमुनानगर को 30 दिसम्बर को ज्ञापन देते हुए अपराध संख्या 216/24 में धारा को बढोत्तरी करते हुए सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाये । डीसीपी यमुनानगर द्बारा एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया गया था । 6 जनवरी को दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी सत्यम सिंह पुत्र स्वo नारायण सिंह 20 वर्ष निवासी ग्राम भीटा जसरा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज को सड़वा नहर पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । थाना प्रभारी कौंधियारा राजेश सिंह ने बताया की आरोपीयों में दिवाकर सिंह,सुधाकर सिंह,सोनू सिंह की गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है । जल्द ही इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाये गा ।