एचबीटीयू में हो रही गांजे की सप्लाई, पुलिस ने चार दबोचे
कानपुर


संवाददाता मनीष गुप्ता

-थाना काकादेव पुलिस द्वारा दबोचे गये अभियुक्त ने कबूला गांजे की खरीद फरोख्त में एचबीटीयू का छात्र भी शामिल – पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चार अभियुक्त दबोचे -प्रयागराज निवासी कथित एचबीटीयू का छात्र व एक अन्य फरार

कानपुर: संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे कमिश्नरेट पुलिस के अभियान में शुक्रवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ। थाना काकादेव पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके चार अभियुक्तों को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वह एचबीटीयू कैंपस में गाजे की सप्लाई करते थे। छापेमारी में दो अभियुक्त मौके से भाग निकले जिसमें एक एचबीटीयू का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है। अभियुक्तों के पास से करीब सात किलो गांजा बरामद हुआ है।

काकादेव पुलिस द्वारा पहली कारवाई रामलीला पार्क के पास चौकी क्षेत्र सर्वोदय नगर में की गई। यहां पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान धीरेन्द्र कुमार निवासी गीता नगर थाना काकादेव शिवम गौड निवासी अंबेडकर नगर थाना काकादेव, अनुज कुमार निवासी गोहाण्ड थाना जरिया जिला हमीरपुर के रूप में हुई।

पुलिस की छापेमारी के दौरान प्रयागराज का रहने वाला युवक जिसे एचबीटीयू का छात्र बताया जा रहा है व दिनेश पुत्र अज्ञात जो अधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये तीनो की जामा तलाशी से 04 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया गया कि वह एचबीटीयू कैम्पस में छात्रों को गांजा बेचने की फिराक में थे।

थाना काकादेव पुलिस द्वारा दूसरी कारवाई नीरक्षीर चौराहा चौकी पाण्डु नगर में की गई। यहां पर पुलिस द्वारा दबोचे गये अभियुक्त की पहचान सूर्यकान्त निवासी अमरई थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से 02 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया कि वह एचबीटीयू के छात्रों को गांजा बेंचने के लिये आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *