सुल्तानपुर
इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब के भाई व दामाद,मोहम्मद साहब की एक्लौती बेटी फात्मा ज़हरा के शौहर,इमाम हसन और इमाम हुसैन के वालिद, मोहम्मद साहब के जानशीन पहले इमाम हज़रत अली के जन्मदिन(13 रजब) के शुभ अवसर पर क्षेत्र के सभी हज़रत अली के चाहने वालों ने पारा चौराहे पर मौला अली फ़ाउंडेशन के बैनर तले एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए मिठाई बाँटकर खुशियाँ मनाई।मौला अली फाउंडेशन विगत कई वर्षों से उक्त जश्ने अली कार्यक्रम आयोजित करता चला आ रहा है।मौला अली फाउंडेशन के राजू खान,असगर रज़ा,अफ़ज़ाल खान, सोनू,मोहम्मद सैफ,शमीम बीडीसी,इसामुद्दीन, इक़रार राईन ,
हसीन खान , खान,मोईनुद्दीन प्रधान,नूर टेलर,कमाल बाबा आदि सदस्यों ने हज़रत अली के जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए उपस्थित सभी लोगों को और राहगीरों को पानी खीर आदि वितरित किया।
2025-01-15