समर्पण सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति संस्था द्वारा गरीबों को कंबल व गरम कपड़े वितरित किए गए

(दानिश खान)

कानपुर आपको सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि समर्पण सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति कानपुर द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी शनिवार को नव वर्ष के शुभ अवसर पर शनि मंदिर निकट घसियारी मंडी कराची खाना मॉल रोड पर कंबल,चाय व गरम कपड़ों का वितरण किया गया जिससे गरीब लोग कपड़े पाकर उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने संस्था के लोगों का धन्यवाद किया

इस नव वर्ष के शुभ अवसर पर धार्मिक और सामाजिक कार्य के द्वारा लोगों में एकता और भाईचारे का का संदेश पहुंचाया समिति प्रत्येक वर्ष ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है। इस संस्था ने लोगों से आग्रह किया कि समाज में सम्पन्न व्यक्ति गरीबों के कल्याण हेतु आगे आएं, यह कार्य धर्म के मुख्य संस्कारों में से एक है इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने वस्त्र ग्रहण किया और चाय का आनंद लिया।

संस्था के प्रबंधक कौशल कुमार, सचिव सुमन पाल ने बताया ऐसे समाज सेवी कार्य का आयोजन संस्था हर वर्ष राजा मधुपिया कराती है। जिसमें अभय राज, सूरज शर्मा, अलीम खान, शराफत, खान,गोपाल वर्मा, मनोज गुप्ता, कंचन शर्मा, सुषमा पंत, (विशंका होत तपन डे, रजनी जी, शरद कक्कड आदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *