संवाददाता: जमीर अहमद
रुदौली (अयोध्या ) :- पंद्रहवें मतदाता दिवस के अवसर पर डी. एस. एम. लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में तहसील प्रशासन व लायंस क्लब रुदौली द्वारा एक वृहद मतदाता शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एस.डी.एम प्रवीण कुमार यादव ने सभी को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी को बिना किसी प्रलोभन के राष्ट्रहित में एक अच्छी सरकार चुनने के लिए सबसे पहले स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन व विद्यालय के चेयरमैन डॉ निहाल रजा ने कहा कि संविधान के अनुसार हम शिक्षकों व विद्यार्थियों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। अपने परिजनों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों समेत सभी मतदाताओं को जागरूक कर उनसे मतदान कराएं।
इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उक्त अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अभिभावकों को मतदान के लिए लिखे गए पत्रों को एस.डी.एम को सौंपा।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ भावना मिश्रा,नीरज द्विवेदी,लेखपाल गण, बी एल ओ व सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।











