संवाददाता मनीष गुप्ता
-कानपुर की टीम ने 37 रनों से ललितपुर पर दर्ज की जीत
-डीसीपी संजीव त्यागी को मैन आफ द सीरीज के खिताब
कानपुर। 21वीं अंतरजनपदीय जोनल पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब कानपुर टीम ने ललितपुर को पराजित कर हासिल किया। क्रिकेट लीग में अजेय रही कानपुर की टीम ने प्रतियोगिता में कोई भी मैच नहीं हारा और उसे बरकरार रखते हुए खिताब पर कब्जा किया। कानपुर की टीम से पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डीसीपी संजीव त्यागी को मैन आफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मैदान में पहले खेलते हुए कानपुर की टीम ने 150 रन बनाए। जवाब में उतरी ललितपुर की टीम ने 113 रन ही बना सकी। फाइनल मुकाबले में कानपुर की टीम ने 37 रनों की जीत के साथ खिताब हासिल किया। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने विजयी टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गजेंद्र सिंह को मैन आफ द मैच और राहुल मिठास को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विजय और मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब डीसीपी संजीव त्यागी को मिला।