जनपद कौशाम्बी: जिले के थाना मोहब्बत पुर पइंशा के अंतर्गत मोहम्मद पुर वारी ( जेहितपुर ) में कई वर्षों से दुलारे शाह वारसी के दरगाह पर उर्स लगते चले आ रहा है. ठीक उसी प्रकार इस वर्ष 2025 में भी 7,8,9 फरवरी को बड़े ही धूम धाम के साथ विशाल उर्स लगा जिसमें काफी दूर दूर से लाखों लोग अपने अकीदत के साथ पहुंचे और मेले का आनंद लिए बड़े ,बूढ़े उर्स में पहुंच कर घर गृहस्ती की सामाग्री खरीदे और छोटे छोटे बच्चे भी मिठाइयाँ,आइस क्रीम, चटपटे चीज़ खाते हुए झूले का आनंद लिए।उर्स में ज़मीनों ने क़व्वाली भी सुने
2025-02-11











