जिसमें चर्च के सदस्यगण बड़े उत्साह से सम्मलित हुए कार्यक्रम की शुरूआत मिसेज हेलिना सिंह जी की प्रार्थना से हुयी उन्होंने पूरे शहर में शांति व खुशहाली के लिए एवं सभी धर्मों के लोगों के बीच में आपसी भाईचारे, सदभावना व प्रेम को बढ़ाने के लिए प्रार्थना की। इस विशेष क्रिसमस कार्यक्रम में प्रभु यीशु मसीह की जन्म की झाँकी चर्च के बच्चों के द्वारा जिनमें दिव्या तनिष्का, अंकित, आशीष, संजना, नानू जैसिका, स्तुति, स्वाती आदि बच्चों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म की झाँकी को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों को तैयार करने में अंकिता जॉन, गीता वर्मा, पूर्णिमा जेम्स का सहयोग रहा। संडे स्कूल के बच्चों के द्वारा जिनमें नैन्सी, आशीष, अंशिका, आँचल, डॉली, मुस्कान ने भाग लिया और चमका अम्बर में तारा हुआ सारे जग में उजियारा गीत को डान्स करते हुए प्रस्तुत किया। बच्चों को तैयार करने में कंचन सिंह एवं मोना पॉल का सहयोग रहा। चर्च की यूथ लड़कियों के द्वारा जहनशीब हूँ मैं गीत को डॉन्स के साथ प्रस्तुत किया गया। जिनमें क्षमा, कंचन, नेहा, जया, डिम्पल, शिवानी, सोनू ने भाग लिया। चर्च की क्वायर के द्वारा “झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ, आज चरनी में चमका सितारा नया, क्रिसमस ने बदला दुनिया की तकदीर को बैतलहम के गौशाले में राजा यीशु पैदा हुआ” गीतों को गाकर लोगों की आराधना में अगवाई की गीत संगीत का संचालन भाई रोहित
जॉन, मनीष जेम्स, विजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व विधायक अजय कपूर जी एवं सम्मलित हुए। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी एवं पैथर धनीराम बौद्ध एवं सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड जी ने उपस्थित होकर सभी को क्रिसमस की बधाईयाँ दी। चर्च के प्रमुख पादरी जितेन्द्र सिंह जी ने आये हुये सभी लोगों को पिछले 23 वर्षों से चर्च के -द्वारा शहर, प्रदेश व देश के लिए की जा रही सेवाओं के बारे में अवगत कराया एवं आये हुये लोगों को परमेश्वर के वचन से बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने सारी मानवता को पापों एवं मृत्यु से बचाने के लिए संसार में जन्म लिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो परन्तु अनन्त जीवन पायें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय ऑल्विन, पादरी सैमुअल सिंह, मिसेज लिना सिंह, डॉ वीना सइलस, यशराज साइलस पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी ए०बी० सिंह, पादरी राकेश मी, पादरी भीम सिंह, पादरी रवि कुमार, पादरी बृजेश कुमार, पादरी हरि सिंह, पादरी प्रदीप, पादरी कुमार, पादरी संदीप मसीह, भाई नोबल कुमार एवं शहर के तमाम प्रमुख लोग व समाज सेवी एवं सभी के लोग उपस्थित थे। अन्त में सटा क्लाज ने आकर सभी को उपहार व टॉफिया दी व क्रिसमस की ईयाँ दी। अन्त में पादरी जितेन्द्र सिंह ने सभी को बताते हुए आग्रह किया कि आने वाली 20 दिसम्बर को – वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आप सभी जरूर लित हों। कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर एवं देश की शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थनायें की गयी। में पादरी जितेन्द्र सिंह जी ने आये हुये सभी लोगों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभ कामनायें देते हुए के लिए रखे गये प्रीति भोज में सम्मलित होने का निवेदन किया।
2021-12-18