संवाददाता:दानिश खान
कानपुर। बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कानपुर के आनंदेश्वर मन्दिर, परमट में कानपुर की प्रसिद्ध स्पाइसेस कम्पनी वॉल्वरिन फूड्स लिमिटेड द्वारा मुफ्त में हज़ारों रुपए के स्पाइसेस मसाले वितरित किए गए और कम्पनी के सीएमडी अमर कपूर व डायरेक्टर ब्रजेश मिश्रा ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। भक्तों ने भी खुशी से अलग अलग प्रकार के मसाले प्राप्त कर खुशी ज़ाहिर की। कम्पनी के महाप्रबंधक डॉ. संजय भारती, लीगल एक्ज़ीक्यूटिव एड. ज़ीशान अली व ग्राफिक डिज़ाइनिंग विभाग के मैनेजर मो. जावेद ने भी खुद भक्तों को मसाले बांटे। इस मौके पर जेपी सिंह, आशीष पाण्डेय, पुष्कर, अनिकेत सिंह व कम्पनी के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।