संवाददाता -अजय पांडे बसहरा तरहार लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के थाना लालापुर क्षेत्र के अंतर्गत बसहरा तरहार गांव की एक 28 वर्षीय महिला पति से कहासुनी हो जाने से नाराज होकर गांव के नजदीक लगे 33000 बिजली टावर पर चढ़ गई कई घण्टे मशक्कत के बाद स कुशल उतारने में लालापुर पुलिस को कामयाबी मिली,हजारो की संख्या में ग्रामीण से लेकर ए सी पी बारा संतलाल सरोज,नायब तहसीलदार बारा सहित बारा थाने की पुलिस बल मौजूद रही। कांस्टेबल राहुल पटेल व राकेश यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल उतारा