मोदी-योगी आग्रह है कि शिक्षा जागरूकता महाकुंभ का भी आयोजन कराएं : श्यामलाल
प्रयागराज से संवाददाता शिवाकांत बिन्द




सुलतानपुर। आज दिनांक 16.03.2025 को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में ब्लाक जयसिंहपुर के गूरेगांव (कटहरिया) में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन संयुक्त रूप से रमाशंकर निषाद व श्रुति निषाद और संरक्षण विवेक निषाद “विक्की” द्वारा किया जाएगा।
उक्त पाठशाला के लिए बरुई प्रधान भगेलू राम निषाद ने प्रतिमाह एक हजार रुपए देने की घोषणा की और मोस्ट ब्लाक संयोजक विवेक कुमार निषाद ने पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों को संपूर्ण पठन-पाठन की सामग्री देने का वादा किया।
उक्त अवसर पर मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल “गुरू” ने कहा कि जिस प्रकार हाल ही में भव्य महाकुंभ मेला आयोजित किया गया, उसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में भी एक “शिक्षा महाकुंभ” होना चाहिए। इसका उद्देश्य गरीब और बेसहारा बच्चों को शिक्षित करना और उन्हें देश और समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना होना चाहिए। शिक्षा के इस महाकुंभ से समाज की मुख्य धारा से वंचित वर्ग को समान अवसर मिल सकेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति मजबूत होगी।
इस मौके पर मोस्ट प्रदेश प्रमुख शान अहमद, जिला संयोजक राकेश निषाद, जिला प्रमुख महिला विंग नंदनी बौद्ध, जिला सचिव कविता भारती, शिव कुमारी बौद्ध, अमरजीत निषाद, बादल कुमार, जितेन्द्र कुमार, बदरी निषाद, भागीरथी निषाद, अमृतलाल निषाद, मोना देवी, रीता पाल, राधा निषाद, मंजू निषाद, श्रेया निषाद, अंशिका निषाद, आरती निषाद, राधिका निषाद, नैन्सी निषाद, आदित्य निषाद, जगदीश प्रसाद, भानमती निषाद, आयुष निषाद, शिवांश निषाद, अशोक कुमार, मीना निषाद, राजदेव, मोहित, रोहित, रंजू, अंजू निषाद, दिनेश निषाद, गोविंद निषाद, रीता, अभिषेक, रानी निषाद, मधु, नंदनी निषाद, त्रिभवन, अंश, राधा निषाद, हर्षिता, सरोजा निषाद, मुस्कान, तारा, हौसिला प्रसाद निषाद, प्रेमलता, सोनाली, अनुष्का, नीलम, ममता, कुसला, ज्योति, एकता, हिमांशु, खुशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।